Responsive Ads Here

रिज्यूम ( Resume ) कैसा होना चाहिए…जानिए और डाउनलोड करे

रिज्यूम कैसा होना चाहिए

बायोडेटा इंग्लिश भाषा में बनाया जाता है। इसलिए रिज्यूम में लिखे सभी इंग्लिश शब्दों का अर्थ समझे, क्योंकि इंटरव्यू में रिज्यूम  से सम्‍बन्धित आपसे कुछ भी पूछ सकता है। सभी शब्‍द साफ एंव सही लिखें होने चाहिए। हमेशा रिज्‍यूम की एक नई कॉपी ही दें।
– जो भी जानकारी आप बायोडेटा  में दे रहे है उसका 100 प्रतिशत सत्य होना आवश्यक है।
– आपने बायोडेटा में अपनी फैमिली के बारे में कोई चर्चा न करें, क्‍योकि आप स्‍वंय जॉब के लिए जा रहे है फैमिली के लिए नहीं हॉ फैमिली के बारे में पूछे जाने पर आप बता सकते है।
– रिज्यूम में अपना वहीं मोबाइल नंबर डालें जो हमेशा ऑन रहता हो।
– रिज्यूम दो से अधिक पेज का न हो।
– संस्था के अनुसार अपना बायोडेटा अपडेट करते रहे।
– रिज्यूम का फॉर्मेट सरल तरीके से बनाएं और अनुभव की जरूरी जानकारी क्रमबद्ध रखें।
शैक्षिक योग्यता –
– अपनी शैक्षिक योग्यताओं से सम्‍बन्धित जानकारी दें। इसके लिए आप पेपर में एक टेबल बना सकते है।
– इसमें आप शैक्षिक योग्यताओं से सम्बंधित पूरी जानकारी दे सकते है। जैसे किस वर्ष में कौन-सी पढ़ाई पूरी की और आप किस डिवीज़न से पास हुए हो।

RESUME- Format – (डाउनलोड करे )

1. Resume Type I

2. Resume Type II

3. Resume Type III


Presented By Abhi Sir

No comments:

Post a Comment